संवाद सहयोगी, मंडरो (साहिबगंज) : जिले में रविवार को हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग जख्मी हुए। मिर्जाचौकी-साहिबगंज एनएच 80 पर मिर्जाचौकी थाना मोड़ पर ऑटो पलटने से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के किशन प्रसाद निवासी भरत रविदास की मौत हो गई। इस घटना में कुछ और लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 28 वर्षीय भरत रविदास अपने परिवार के सदस्यों के साथ आटो से मिर्जाचौकी से अपने घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के किशन प्रसाद जा रहा था। मिर्•ाचौकी थाना मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर को देख ऑटो चालक बिहारी रविदास ने आटो से अपना नियंत्रण खो बैठा। इससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में भरत रविदास बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे भरत रविदास को साहिबगंज सदर अस्पताल भेजवाया गया। लेकिन भरत रविदास को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्य शव को घर ले आए। सड़क दुर्घटना में जख्मी होने की सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी सौरभ कुमार दल बल के साथ सदर अस्पताल साहिबगंज पहुंचे। वहां से वह मृतक के घर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाने को कहा। मृतक के स्वजनों ने इन्कार किया।
ओडीओपी को परवान चढ़ाने की तैयारी
कुशीनगर:एकजिलाएकउत्पादयोजना(ओडीओपी)केतहतजनपदमेंकेलेकेतना,रेशा,फलवपत्तियोंसेबननेवालेविभिन्नउत्पादोंकोप्रोत्साहितकरनेकेलिए
केले की खेती से लहलहा रही मुनाफे की फसल
भुवनेश्वरवर्मा,सोनवा(श्रावस्ती):औद्योगिकदृष्टिकोणसेबेहदपिछड़ेइसजिलेकेबाशिंदोंनेअबखेतीकोअपनीआत्मनिर्भरताऔरगरीबीउन्मूलनकाहथ