सीतामढ़ी : इंटर परीक्षा के लिए मुख्यालय डुमरा स्थित कमला गर्ल्स स्कूल, एमपी हाईस्कूल, शहर स्थित श्रीलक्ष्मी हाईस्कूल व नगरपालिका मध्य विद्यालय को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन चारों केंद्रों पर केवल महिला वीक्षक ही परीक्षा लेगी। वहीं परीक्षा केंद्र सजे-संवरे नजर आएंगे। परीक्षा केंद्र पर तमाम व्यवस्था होगी। इन केंद्रों पर कुल 203 महिला वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इन केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। केंद्रों पर साफ-सफाई, पेयजल व बिजली की विशेष व्यवस्था है। केंद्र का माहौल खुशनुमा दिखेगा। माहौल को इको फ्रेंडली बनाने के लिए केंद्रों को फूल व पौधे से सजाया गया है। स्वागत द्वार व सजावट के साथ टेंट लगाया गया है। रोशनी के लिए जेनरेटर की व्यवस्था की गई है। बच्चों के लिए कक्ष के बाहर, परिसर में तथा टेंट में पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्र की निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाया गया है। जिससे कंट्रोल में बैठे शिक्षक निगरानी करेंगे। नगरपालिका विद्यालय की प्राचार्य अंजु कुमारी ने बताया कि प्रथम दिन केंद्र पर पहले प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों का बटन गुलाब देकर स्वागत करने की तैयारी है।
बाल मजदूरी मामले में विधायक अमानतुल्लाह की म
ब्रेकिंगन्यूज़हिंदीमेंसबसेपहलेपढ़ेंNews18हिंदी|आजकीताजाखबर,लाइवन्यूजअपडेट,पढ़ेंसबसेविश्वसनीयहिंदीन्यूज़वेबसाइटNews18हिंदी|