जयपुर, तीन अक्टूबर (भाषा) महात्मा गांधी के विचारों को दिल से अपनाने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि अशान्ति और अविश्वास के इस दौर में गांधीजी के सिद्धांतों में ही देश की सभी समस्याओं का समाधान छुपा हुआ है।गहलोत गुरुवार को बिड़ला सभागार में गांधीजी की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित गांधी सप्ताह के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वही व्यक्ति गांधीवादी होने की बात करे जो वास्तव में गांधीजी के विचारों को आत्मसात कर उनके बताए मार्ग पर चल रहा हो।उन्होंने कहा, ‘‘आज देश और दुनिया के अंदर जो हालात हैं, भय, आक्रोश, हिंसा का माहौल, रोजगार की समस्या नौजवानों के सामने हैं। आज अगर गांधीवाद को हम लोग अपना कर चलें तो मैं समझता हूं कि अधिकतर समस्याओं का समाधान हो सकता है।’’महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपिता गांधीजी के विचार केवल जुबान से नहीं दिल से अपनाएं। तभी देश में सद्भाव, प्रेम और भाईचारा बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ हत्या करने वाली विचारधारा रखने वाले लोगों को भी आज आखिर में गांधीवाद की बात करनी पड़ी। मैं उन सब लोगों को इस मंच के माध्यम से इतना ही कहना चाहूंगा कि कृपा करके आप दिल से गांधी को अपना लें, दिमाग से अपना लें जिससे देश के अंदर गुस्सा शांत हो जाए, प्रेम भाईचारा बढ़ जाए, हिंसा बंद हो जाए, मॉब लिंचिंग बंद हो जाए।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘ और वह तब होगा जब आप गांधीजी को खाली जुबान से नहीं दिल से प्रेम करेंगे... गांधीवादी विचार अपना कर ही गांधी की बात करने का आपको हक मिलता है।’’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राजस्थान सिलिकोसिस नीति-2019 जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सिलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारी के पीड़ितों की सहायता के लिए यह नीति जारी की है। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल हैं जिनसे इस बीमारी के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों ने इस अवसर पर गांधी जी के जीवन पर आधारित एक विशेष पोर्टल की शुरुआत की। इस पोर्टल पर गांधीजी के जीवन से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरें, भाषण, रचनात्मक कार्यक्रम एवं अन्य महत्वपूर्ण सामग्री उपलब्ध होगी। इस अवसर पर उन्होंने डा. भरत ओला द्वारा संपादित राजस्थानी पत्रिका ’हथाई’ के गांधी विशेषांक का विमोचन भी किया।मुख्यमंत्री कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्ग स्वतंत्रता सेनानियों से मिले और शॉल ओढ़ाकर सभी स्वतंत्रता सेनानियों का अभिनन्दन भी किया।
सेल्समैन 90 हजार रुपये लेकर फरार
जासं,गाजियाबाद:कविनगरथानाक्षेत्रमेंएकफर्मकासेल्समैन90हजाररुपयेलेकरफरारहोगया।फर्मसंचालकहरदयालकालरानेकविनगरथानेमेंतहरीरदीह
करनाल में करोड़ों की धोखाधड़ी, विदेशों तक पहु
करनाल,जेएनएन। करनालमेंकरोड़ोंकीधोखाधड़ीकामामलासामनेआयाहै।धानखरीदकीआड़मेंगुरुग्रामकीएकफर्मनेआढ़तीकोकरीबदोकरोड़काचूनालगादि