झांसी में पुष्पेंद्र यादव पुलिस मुठभेड़ मामले में एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामशास्त्री ने दी सफाई है। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष विवेचना हो रही है। डीजीपी मुख्यालय से दो अलग अलग मुकदमों की जांच की मॉनिटरिंग की जा रही है। पीड़ित पक्ष के आरोपों को भी विवेचना में शामिल किया गया है। परिवार के किसी अन्य एजेंसी से जांच की मांग किये जाने पर विचार होगा। उन्होंने कहा कि पुष्पेंद्र यादव पर पांच मुकदमें दर्ज थे।
सेक्स पॉवर बढाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
पुरुषअपनेसेक्सक्षमताकोलेकरबेहदसंवेदनशीलहोतेहैं।वहइसबारेमेंकिसीसेभीबातकरनेसेहिचकिचातेहैंमगरहरतरहसेअपनेसेक्सक्षमताकोबढ़नेके