औरंगाबाद। मदनपुर थाना के सिदुआरा गांव में सोमवार की रात ओझा गुणी को लेकर हुई मारपीट की घटना में चौकीदार सहित चार लोग घायल हो गए। मारपीट में सिदुआरा गांव के गजेंद्र सिंह, उनकी पत्नी बैजंती देवी, विजय सिंह एवं कमात गांव के चौकीदार उदल पासवान घायल हो गया। सभी का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच ओझा-गुणी को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चला आ रहा है। इसी बीच कई बार दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं हो चुका है। सोमवार की रात इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी। इधर मारपीट की सूचना मिलते ही चौकीदार के साथ पुलिस पहुंचे। जहां आक्रोशित लोगों ने चौकीदार उदल पासवान की भी पिटाई कर दी। इतना ही आक्रोशित लोग पुलिस की भी बात नहीं मान रहे थे। पुलिस मौके को देखते हुए वहां से वापस लौट आई। तत्पश्चात थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी सशस्त्र बल के साथ गांव पहुंचे और घायलों को गाड़ी से लाकर अस्पताल भेजवाया। मामले को लेकर जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा आवेदन थाना में दिया गया है। विजय ने बताया कि गांव के ही हरिनंदन यादव की पुत्री नीतू कुमारी की मौत आज से 15 दिन पहले कोई बीमारी से हो गई था। मेरे पिता विजय प्रसाद सिंह पर ओझा गुणी कर मार देने का आरोप लगाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।
सेक्स पॉवर बढाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
पुरुषअपनेसेक्सक्षमताकोलेकरबेहदसंवेदनशीलहोतेहैं।वहइसबारेमेंकिसीसेभीबातकरनेसेहिचकिचातेहैंमगरहरतरहसेअपनेसेक्सक्षमताकोबढ़नेके