जामताड़ा : नारायणपुर थाना क्षेत्र के चंदाडीह लखनपुर में बरसात का पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में इलयास अंसारी और जमारुदीन अंसारी के बीच चल रहे विवाद को पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने सुलझाया। बरसात का पानी निकासी को गांव के ही जमारुदीन ने रोक दिया था। इससे काफी पानी जमा होने के कारण इलियास अंसारी के घर में पानी घुस जाता था। इससे उनके घर गिरने की संभावना बढ़ गई थी। इसका समाधान शुक्रवार को गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने ग्रामीण के साथ बैठक कर मुखिया एवं अंचलाधिकारी की मौजूदगी में किया। साथ ही पूर्व सांसद ने बरसात की पानी निकासी के लिए विधायक निधि से नाली निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया। वे गांव में दौरा कर लोगों की समस्याओं से भी अवगत हुए और गांव के गरीब विधवा-महिलाओं को सहयोग राशि दिए। मौके पर शमसुद्दीन अंसारी, मुखिया पति रविलाल सोरेन, इलियास अंसारी, इकबाल हुसैन, गुल मोहम्मद सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
सेक्स पॉवर बढाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
पुरुषअपनेसेक्सक्षमताकोलेकरबेहदसंवेदनशीलहोतेहैं।वहइसबारेमेंकिसीसेभीबातकरनेसेहिचकिचातेहैंमगरहरतरहसेअपनेसेक्सक्षमताकोबढ़नेके