इस मौके कविता उच्चारण, पोस्टर मेकिग, स्लोगन राइटिग, कैप्शन राइटिग आदि मुकाबले करवाए गए। इसमें लुधियाना जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन मुकाबलों में स्वामी रूप चंद जैन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रत्येक मुकाबले में पोजीशन हासिल की। इन मुकाबलों में स्कूल के विद्यार्थी मनदीप सिंह ने स्लोगन राइटिग में और जसप्रीत कौर ने पोस्टर मेकिग में पहला स्थान हासिल किया। विद्यार्थी चारू ने स्लोगन राइटिग में खुशप्रीत कौर ने पोस्टर मेकिग में और निष्ठा कपाही ने कविता उच्चारण मुकाबले में दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि राजप्रीत कौर ने कैप्शन कांटेस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यार्थियों द्वारा दिखाई गई शानदार खेल प्रतिभा के चलते ओवरऑल ट्राफी भी स्वामी रूप चंद जैन स्कूल के विद्यार्थियों के हिस्से आई । इस मौके प्रिसिपल राजपाल कौर ने इस उपलब्धि का श्रेय आपने मेहनती स्टाफ और विद्यार्थियों को दिया। पोजीशने हासिल करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान रमेश जैन की अगुवाई में सम्मानित किया गया।
सेक्स पॉवर बढाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
पुरुषअपनेसेक्सक्षमताकोलेकरबेहदसंवेदनशीलहोतेहैं।वहइसबारेमेंकिसीसेभीबातकरनेसेहिचकिचातेहैंमगरहरतरहसेअपनेसेक्सक्षमताकोबढ़नेके