संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : राजकीय उच्च विद्यालय चौकाठ में वार्षिक समारोह मनाया गया। इसमें एसडीएम राकेश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्याध्यापक राकेश शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती सम्मान पट्ट का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को शिक्षा के साथ हर गतिविधियों में भाग लेने व सामाजिक कार्यों में रुचि लेने का आह्वान किया। अंत में वार्षिक गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
रेलवे परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह के चार
पटनापूर्वमध्यरेलवेकीग्रुपडीकीपरीक्षामेंब्लूटूथकीमददसेनकलकरनेकीयोजनाबनारहेदोउम्मीदवारऔरसरगनासहितगिरोहकेचारसदस्योंकोपुलिसन