recruitment of social security assistant

  • Home
  • recruitment of social security assistant
दुकानों में भरा पानी, लाखों का हुआ नुकसान : बरसात से दुकानदारों को तगड़ा नुकसान पहुंचा है। नगर निगम मार्केट की दुकानों में भी पानी भर गया। अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल की दुकानों में पानी अंदर तक पहुंच गया। सुबह दुकानदारों ने दुकान खोली तो परेशान हो गए। योगेश मेडिकल स्टोर कुछ वर्ष पूर्व ही तीन फुट ऊंचा उठवाया था, पिछले वर्ष पानी नहीं भरा, लेकिन इस बार पानी भरने से कालीन सहित दवाइयां खराब हो गई। करीब 25-26 हजार रुपये का नुकसान हुआ। दयाल मेडिकल स्टोर वालों का 28 हजार का नुकसान बताया गया। दीक्षित मेडिकल स्टोर सहित प्रशांत मेडिकल स्टोर का भी नुकसान हुआ है। एसआरके कॉलेज के सामने बेसमेंट में चलने वाले सॉफ्टवेयर कंप्यूटर सेंटर में पानी भर गया। पांच सीपीयू खराब हो गए। रसूलपुर स्थित न्यू भोजपुर रोड लाइन्स ट्रांसपोर्ट में पानी भर जाने से बाहर भेजने के लिए रखा चूड़ी का माल खराब हो गया। रसूलपुर से फारुखी मार्केट में भी पानी भर गया। वहीं गांधी पार्क में लग रहे मेले की रौनक भी बरसात ने छीन ली। रात में ही सामान हटाकर नुकसान तो बचा लिया, लेकिन दोपहर बाद तक यहां कई फुट पानी भरा हुआ था। जिसके जल्द खाली होने की संभावना नहीं है। आसफाबाद नाले के निकट स्थित परचून की दुकानों में पानी भरने से कई दुकानदारों का नुकसान हो गया।

EPFO Assistant Result 2019: अब 3049 उम्मीदवार

Sep 17, 2022 Franklin

EPFOAssistantPrelimsResult2019:ऐसेकरेंचेक-ईपीएफओनेरिजल्टकेसाथप्रीलिम्सपरीक्षाकेलिएकटऑफलिस्ट(CutoffList)भीजारीकीहै।कटऑफलि