शिवहर। चिलचिलाती धूप सामने दिखता नल। टोंटी खोले तो पानी नहीं। आसपास कोई चापाकल नजर नहीं आता। निराश, हताश जोरों की प्यास लिए नजरें तलाश रही जीवन जल। तभी दूर एक दूसरा नल दिखता है। आस बंधती है कि वहां पानी आना चाहिए। वीआईपी मोहल्ले का नल ठीक होगा लेकिन दुर्भाग्य यहां भी पीछा नहीं छोड़ता। टोंटी घुमाने पर फिर हाथ रीता का रीता ही रह गया। कुछ ऐसे ही मृगतृष्णा वाली जिदगी जी रहे हैं शिवहर के लोग। जिन्हें प्रकृति प्रदत्त पीने का साफ पानी सहजता से उपलब्ध नहीं है। हालात देखकर दुष्यंत कुमार का शेर याद आता है- कहां तो तय था चरागां हर घर के लिए, कहां चराग मयस्सर नहीं शहर के लिए..। एक ओर सरकार हर घर नल का जल पहुंचाने की कवायद कर रही है यहां मुख्यालय में पीने को पानी के लिए लोग दर-बदर भटक रहे हैं। हालांकि बाद में कई बार कहने पर होटल वाला हिकारत के साथ पानी का एक गिलास थमा देता है। ऐसे में सरकार के तमाम दावे खोखले जान पड़ते हैं। बात करें नल जल योजना की गांव ही नहीं वार्ड स्तर पर लौहनिर्मित मचान बनाकर पानी का टैंक रखा गया। वहीं घर-घर पाइप लाइन बिछाने एवं शुद्ध पेयजलापूर्ति की नाकाम कोशिश की गई। नाकाम इसलिए कि निर्माण में मानकों का पालन नहीं होने से कहीं पाइप क्षतिग्रस्त हो गए तो कहीं टोंटियां टूट गईं। टूटनी ही थी क्योंकि प्लास्टिक से बने उपकरणों की उम्र ही कितनी होती है। एक वार्ड में औसतन 10 से 12 लाख की राशि इस मद में खर्च की गई। नतीजा नल का जल एक छल बनकर रह गया। लोग फिर से अपने पुराने चापाकलों की शरण में हैं।
IBPS दे रहा है 12,000 पदों पर नौकरी का मौका,
येतारीखेंरखेंयाद(Importantdates)-ऐसेकरनेहैआवेदन(ApplicationProcess)-ऐसेहोगाचयन(SelectionProcess)-इनपदोंपरउम्मीदवारोंकाचय
IBPS Exam 2020 Postponed: 9 अगस्त को होने वा
नईदिल्ली:इंस्टीट्यूटऑफबैंकिंगपर्सनेलसेलेक्शन(IBPS)नेउनपरीक्षाओंकोस्थगितकरदियाहैजो9अगस्त,2020केलिएनिर्धारितकीगईथीं.स्थग
IBPS SO 2019: जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
IBPSSOयास्पेशलऑफ़िसररिक्रूटमेंटपरीक्षाकेजरिएदेशभरमेंएचआर,आईटीऔरमार्केंटिंगडिपार्टमेंट्समेंभर्तीकीजातीहै।इसपरीक्षाकेजरिएल
IBPS ने जारी किया 2022 का RRB और PSB परीक्षा
नईदिल्ली,एजुकेशनडेस्क।IBPSद्वाराआयोजितकीजानेवालीबैंकिंगभर्तीपरीक्षाओंकीतैयारीमेंजुटेउम्मीदवारोंकेलिएमहत्वपूर्णअलर्ट।देशक
IBPS PO 2019: जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
गौरतलबहैकिसाल2018मेंभीPOऔरMIपरीक्षाओंकेलिएनोटिफिकेशनअगस्तकेदूसरेसप्ताहमेंहीजारीकियागयाथा।पिछलेसाल9अगस्त,2018मेंऑफिशियलनो